Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

रामायण के सेट से लगातार लीक हो रही तस्वीरों से परेशान, मेकर्स ने बनाए कड़े नियम

https://www.facebook.com/filmchi.liveBy : https://www.facebook.com/filmchi.live

  |  2 May 2024 3:48 PM IST

फिल्म रामायण की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है। फिल्म के सेट से लगातार एक्टर्स के गेटअप में उनकी तस्वीरें लीक हो रही हैं। इस बात से फिल्म निर्माता और मेकर्स काफी परेशान हैं।


इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अब नितेश तिवारी और फिल्म के मेकर्स ने सेट पर सख्त नियम बना दिए हैं। इन नियमों के तहत अब किसी भी कलाकार या क्रू सदस्य को अपने मोबाइल फोन या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सेट पर लाने की अनुमति नहीं होगी।


सूत्रों के अनुसार, फिल्म निर्माता ने इनडोर शूट को प्राथमिकता देने के लिए शेड्यूल में भी बदलाव किया है।

अगले कुछ हफ्तों तक आउटडोर शूटिंग रात में होगी।



बताया जा रहा है कि फिल्म रामायण के सेट से राम (रणबीर कपूर), सीता (सई पल्लवी) और रावण (लारा दत्ता) की तस्वीरें लीक हुई थीं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फिल्म निर्माताओं ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी।


यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हुई हैं। इससे पहले भी कई फिल्मों के सेट से तस्वीरें और वीडियो लीक हो चुके हैं।


फिल्म रामायण के रिलीज को लेकर निर्माताओं ने अभी चुप्पी साध रखी है।

Next Story